सोमवार, 8 मई 2023

चुनार नगर निकाय चुनाव प्रचार के लिए सभी पार्टियों ने निकाली मोटर साइकिल रैली।

चुनार मीरजापुर। नगरीय निकाय चुनाव के दूसरे चरण के आखिरी दौर चल रहे नगरपालिका परिषद चुनार में प्रचार में कांग्रेस पार्टी भारतीय जनता पार्टी समाजवादी पार्टी ने अपनी अपनी ताकत बाइक रैली निकालकर दिखाई। 




कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष शिव कुमार सिंह व भारतीय जनता पार्टी के चुनार विधानसभा क्षेत्र के विधायक अनुराग सिंह जिला अध्यक्ष  के नेतृत्व में अलग-अलग स्थानों से बाइक रैली निकाली गई।





 भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार विजय बहादुर सिंह की रैली पुरानी एल आई सी से दुमदुमा स्टेशन रोड दरगाह शरीफ होते हुए बालू घाट पर रैली समाप्त हो गई वहीं कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार मंसूर अहमद की मोटरसाइकिल रैली दुमदुमा उस्मानपुर दरगाह शरीफ सराय टेकौर होते हुए रेलवे कॉलोनी बस स्टैंड होते हुए पूरे नगर का चक्रमण हुआ सभी पार्टियों की रैलियां पुरे पच्चीसों वार्ड होते हुए सभी पार्टी कार्यालयों में समाप्त हुई ।





 भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने जनता को मतदाता पर्ची देने के साथ ही सभी वार्डों में प्रचार प्रसार करने का अनुरोध किया । साथ ही भारतीय जनता पार्टी कमल निशान पर कांग्रेस पार्टी पंजा व समाजवादी पार्टी साईकिल के प्रत्याशियों  को जिताने की अपील किया।

एक टिप्पणी भेजें

Whatsapp Button works on Mobile Device only

Start typing and press Enter to search