शनिवार, 2 सितंबर 2023
चुनार। समाजवादी पार्टी के पदाधिकारियों ने शुक्रवार को राज्यपाल को संबोधित 6 सूत्रीय ज्ञापन उप जिलाधिकारी नवनीत सेहरा को सौंपा ज्ञापन में जिले को सूखाग्रस्त घोषित किए जाने, अघोषित विद्युत कटौती बंद करने, सूखे के कारण किसानों को 24 घंटे विद्युत आपूर्ति किए जाने, किसानों का ऋण माफ किए जाने, क्षेत्र के सरैया सिकंदरपुर में अवैध शराब बनाने एवं बिक्री को बंद कराने एवं कार्यवाही किए जाने, मादक पदार्थ हेरोइन की बिक्री पर रोक लगाने, गी आश्रय केंद्र में गायों की देखभाल ठीक ढंग से किए जाने और वहां से गौवंशों की हो रहे बिक्री को रोके जाने, डेंगू बुखार के प्रकोप पर रोक लगाने व दवा काछिड़काव कराने की मांग किया गया है। इस दौरान रामराज सिंह, शीतला प्रसाद सिंह यादव, अमरनाथ यादव, रामलखन यादव, शिवपूजन यादव, नरेंद्र यादव, घनश्याम विश्वकमां, अवध नरायन सिंह, दयाराम विश्वकर्मा, रामलाल, सीताराम चमार, कांधा प्रताप उर्फ मंत्री यादव उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें