शनिवार, 2 सितंबर 2023

लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को अपना भरपूर समर्थन देगी जनता

चुनार कांग्रेस का जनाधार लगातार बढ़ रहा है, पूरा विश्वास है कि रों में आगामी लोकसभा चुनाव में जनता कांग्रेस को अपना भरपूर समर्थन देगी। यह बातें उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नव नियुक्त अध्यक्ष / पूर्व मंत्री अजय राय ने कही। शुक्रवार को वाराणसी से सक्तेशगढ़ आश्रम जाते समय नगर के बालूघाट स्थित गुहराज निषाद के मूर्ति पर माल्यार्पण करने के बाद उक्त बातेंअजय राय ने कही।उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने पिछले दिनों हुए नगर निकाय के चुनाव में अपनी स्थिति काफी मजबूत किया है। पिछले विधानसभा चुनाव के बाद मत प्रतिशत में भी इजाफा हुआ है। उन्होंने वाराणसी नगर निकाय चुनाव का जिक्र करते हुए कहा कि पार्टी 16 प्रतिशत मत मिला है। यहाँ चुनार में भी कांग्रेस ने चौथी बार जीत दर्ज किया है।उन्होंने गठबंधन में सीटों के सवाल पर कहा कि हम प्रदेश के सभी 80 सीटों पर पूरी तरह से चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं। पार्टी का जैसा निर्देश होगा, उसका पालन किया जाएगा। पार्टी के मजबूती के सवाल पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस के लोगों से संवाद कर उनके सहयोग से पार्टी को और मजबूत किया जाएगा। इस दौरान जिला अध्यक्ष शिवकुमार सिंह, पूर्व विधायक भगवती प्रसाद चौधरी, मकसूद खां, दयाशंकर पांडेय,दौलत सिंह, गुलाब चंद्र पांडेय, जिला पंचायत सदस्य शिवशंकर चौबे, राजेश मिश्रा, नगर अध्यक्ष आदित्य गुप्ता पदयात्री, राजेंद्र सिंह, डाक्टर सत्यवान, सभासद सत्यप्रकाश सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे 

एक टिप्पणी भेजें

Whatsapp Button works on Mobile Device only

Start typing and press Enter to search