सोमवार, 4 सितंबर 2023
चुनार । पुलिस अधीक्षक अभिनंदन द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान तथा वाहनों की चोरी व बिक्री करने वालो के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए अभियुक्तों की गिरफ्तारी व बरामदगी करने हेतु जनपद के समस्त थाना प्रभारी निरीक्षक व थानाध्यक्ष को निर्देश दिये गये हैं। उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना चुनार पुलिस टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है। रविवार को उ0नि० इन्द्र भूषण मिश्रा चौकी प्रभारी शक्तेशगढ़ थाना चुनार मय पुलिस टीम द्वारा प्राप्त मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना चुनार क्षेत्र से अभियुक्त निहाल विश्वकर्मा पुत्र संतोष कुमार विश्वकर्मा निवासी हीरापुर हाथीबाजार वाराणसी के कब्जे से एक चोरी की मोटरसाइकिल बरामद किया गया। उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना चुनार पर धारा 411 भादवि पंजीकृत कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार अभियुक्तों को जेल भेजा गया।
एक टिप्पणी भेजें