मिर्जापुर।गंगा पार को जोड़ने वाले चुनार पक्का पुल से सोमवार सुबह करीब 11 बजे छात्रा ने अचानक से गंगा नदी में कूदकर खुदकुशी कर ली। SRVS B.A प्रथम की छात्रा संगीता सिंह नाम था लड़की का पिता का नाम अनिल कुमार सिंह रजौली गांव की है ।
घाट पर मौजूद मल्लाहों ने नजारा देखा तो आननफानन आनन नाव लेकर मौके पर पहुंचे और शव की खोज परताल चालू कर दिए लेकिन शव बरामद नहीं हुआ। हालांकि उसकी मौत हो चुकी है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव की छानबीन कर रही है।
मल्लाहों के मुताबिक, जिस जगह युवक कूदी वहां गंगा में गहराई थी। ऊंचाई से कूदने के कारण उसे अंदरूनी चोट लगी और शायद इसी कारण उसकी मौत हो गई है। किस कारण उसने खुदकुशी की ये अभी साफ नहीं है।
चुनार थाना प्रभारी त्रिवेणी लाल सेन ने बताया कि छात्रा कीशव की तलाशी जारी है छात्रा का बैग और कालेज का आईडी कार्ड मिला है जिससे छात्रा की पहचान हुई है
एक टिप्पणी भेजें