मंगलवार, 5 सितंबर 2023
चुनार । सोमवार को गंगा में स्नान करते समय सात वर्षिय बालक की गहरे पानी में चले जाने से मौत हो गई। कोतवाली अन्तर्गत मुहल्ला टम्मलगंज (नई बस्ती ) निवासी सूरज चौहान का पुत्र देव बाबू चौहान सात वर्ष दो तीन बच्चों के साथ घर से खेलने निकला और लगभग तीन बजे गंगा घाट पहुँच कर नहाने के लिए पानी में पहुंचा और फिसलकर गहरे पानी में चला गया अन्य साथियों द्वारा बताने पर घर के लोग तत्काल पानी में खोजबीन मे लग गए इस दौरान बालक मिल गया परिजन उसे लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चेचरी मोड़ ले गए जहाँ चिकित्सक ने बालक को मृत घोषित कर दिया मृत बालक अपने पिता का द्वितीय संतान था परिवार वालों का रो रो कर बुरा हाल है।
एक टिप्पणी भेजें