शनिवार, 9 सितंबर 2023
मिर्जापुर।जनपद के मड़िहान थाना क्षेत्र अंतर्गत राजापुर ढेकावा बांध के समीप आकाशीय बिजली की चपेट में आने से छह भैंसों की दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक निरुपाल पुत्र हरि मूरत पाल निवासी पिपराही थाना चुनार अपने भैंसों को मड़िहान थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत राजापुर के ढेकवाह बांध के जंगल में चराने हेतु कुछ दिनों से लेकर आए थे। शुक्रवार को दोपहर बाद करीब 1:30 बजे बारिश के दौरान अचानक आकाशीय बिजली गिर पड़ी जिसके चपेट में कमलेश पाल पुत्र नीरू पाल की तीन भैंस व उनके पिता की तीन भैंस आकाशीय बिजली की चपेट में आ गई। जिससे मौके पर ही छह भैंसों की मौत हो गई। वहीं पशु पालक निरु पाल भी जमीन पर गिरकर बेहोश हो गया। आधे घंटे बाद पशुपालक को होश आने पर अपने परिजनों को घटना की जानकारी दी। परिजनों ने भेड़ी कुसमी के पशु चिकित्सक को भैंसों के मरने की जानकारी दी, जिस पर पशु चिकित्सक मौके पर पहुंचकर परीक्षण कर बताया कि सभी भैंसों की मौत हो चुकी है। सभी भैंसों का पोस्टमार्टम पशु चिकित्सा द्वारा किया गया। घटनास्थल स्थल पर हल्का लेखपाल पहुंच कर पशुपालक को उचित मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया।
एक टिप्पणी भेजें