शनिवार, 9 सितंबर 2023
चुनार क्षेत्र के दिक्षितपुर स्थित ब्लाक प्रमुख नारायनपुर के आवास पर क्षेत्र पंचायत की बैठक हुई। जिसमें चंद्रयान 3 के सफलता को लेकर क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने दो तिहाई बहुमत से प्रस्ताव पारित किया। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और वैज्ञानिकों को बधाई संदेश का प्रस्ताव भेजा। ब्लाक प्रमुख चंद्रप्रकाश सिंह ने कहाकि इससे हमारे वैज्ञानिकों का मनोबल और हौसला बढ़ेगा। इस मिशन में वैज्ञानिकों कभी हार नहीं मानी। इसी तरह कोई भी काम करने में पीछे नहीं हटना चाहिए, लगें रहना चाहिए। एक न एक दिन कामयाबी हासिल होगा। आने वाले पीढ़ियों में एक अच्छा संदेश गया है। छात्र छात्राएं का मनोबल बढ़ा है। इस दौरान खंड विकास अधिकारी ओमप्रकाश यादव सहित क्षेत्र पंचायत सदस्य मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें