रविवार, 10 सितंबर 2023
चुनार | पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने थाना दिवस में फरियादियों की फरियाद को सुना जिसमें चार प्रार्थना पत्र पड़े थे। मौके पर एक का निस्तारण किया। इसके पश्चात चुनार परेड ग्राउंड स्थित नया अष्टकोणी थाना का निरीक्षण किया। इसके पश्चात वहां पर विद्युत कनेक्शन, पानी आदि सुविधाओं के बारे में जानकारी लिया। कोतवाल त्रिवेणी लाल सेन ने बताया कि यहां पर पीने के लिए साफ पानी नही है। समर सेवल बोर से जंक युक्त पानी निकल रहा है। पीने के लिए पानी की विकट समस्या है। पुलिस अधीक्षक ने बैरक आदि को भी देखा और विस्तृत जानकारी लिया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि नव निर्मित अष्टकोणी थाने भवन का निरीक्षण किया गया इसमें छोटी छोटी समस्यायें हैं। पानी की समस्या है इसके समाधान करने का रास्ता ढूंढ लिया गया है। एक सप्ताह में थाने को नवनिर्मित भवन में शिफ्ट किया जाएगा। इस दौरान एडिशनल एसपी नक्सल ओम प्रकाश सिंह, एसपी पीआरओ संजीव कुमार सिंह, इंस्पेक्टर अपराध शाखा इरफान अली, एसएसआई संजीत बहादुर सिंह, चौकी प्रभारी कजरहट सुशील त्रिपाठी, चौकी प्रभारी शक्तेशगढ़ इंदुभूषण मिश्रा, चौकी प्रभारी चकगंभीरा लव सिंह, पुलिस चौकी प्रभारी कस्बा सुखबीर आदि मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें