रविवार, 10 सितंबर 2023

परसोधा बाजार के पास रेलवे लाइन के नीचे मिनी अंडर पास बनाने की मांग

कैलहट। चुनार तहसील अंतर्गत परसोधा बाजार के सभी बाजारवासियों ने बाजार एवं क्षेत्र की समस्या को देखते हुए बस स्टैंड के पास रविवार को बैठक कर बाजार के भविष्य को देखते हुए गंभीर मुद्दों पर चर्चा की। इस दौरान परसोधा बाजार के पास रेलवे लाइन के नीचे मिनी अंडर पास बनाने की मांग रखी।इस दौरान कहा गया कि आज अंडरपास न होने की वजह से बाजार में आसपास के गांव के लोगों का आना-जाना बंद है। बाजार में स्थित सरकारी सोसायटी से हमारे क्षेत्र के किसानों को खाद बीज ले जाने में भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा हैं। महिलाओं, स्कूली बच्चों, वृद्ध एवं अन्य जन मानस को भी रेलवे क्रॉसिंग को पार कर बाजार में आने के लिए कठिन परिश्रम करना पड़ रहा है। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया है कि अगर सरकार इस गंभीर मुद्दों पर जल्द से जल्द विचार नहीं करती है तो क्षेत्र की जनता धरना-प्रदर्शन करने को मजबूर होगी। बैठक में लोगों ने यह प्रस्ताव पास किया कि सब लोग अपने घर के दरवाजे पर एक पोस्ट लगाएगा जिस पर लिखा रहेगा अंडर पास नहीं तो वोट नहीं। बैठक में डॉ. रणजीत सिंह, अभय सिंह, सत्येंद्र सिंह ( पूर्व प्रधान ), नागेन्द्र सिंह, संदीप सिंह, रमेश सिंह स्वामी, अरुण कुमार सिंह, आशीष सिंह, कृतज्ञ फाउंडेशन के अध्यक्ष पंकज सिंह, अतुल भारत चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष अतुल कुमार सिंह, बृज किशोर सिंह, दीपक सिंह, अन्नू दवे, जमुना केशरी, वीरेंद्र सेठ, राजेश केशरी, रामकुमार बाउंड्रा, अनिल केशरी, रमेश केशरी, महेश केशरी, प्रमोद गुप्ता, रामसकल सिंह, डॉ. शोभित सिंह, सुनील केशरी, सत्येंद्र सिंह, राजकुमार केशरी, शंकर सिंह शाक्या, अंशू सिंह, अनिल गुप्ता, सन्तोष पाल एवं समस्त बाजार व क्षेत्रवासी मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

Whatsapp Button works on Mobile Device only

Start typing and press Enter to search