सोमवार, 11 सितंबर 2023
चुनार । स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के आराजी लाइन सुल्तानपुर गांव के चीतेश्वर नाथ घाट पर सुबह छह बजे एक 70 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति का शव गंगा में उतराया हुआ मिला। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची चुनार पुलिस ने गंगा में डूबे शव बाहर निकलवाया, जो नग्न अवस्था में था। आसपास के लोगों से पहचान कराने का प्रयास किया गया पर पहचान नहीं हो सकी। घाट पर मृतक का सफेद हॉफ कुर्ता, जोगिया कलर का गमछा, जेब में सुरती का, पुड़िया और 70 रुपया रखा हुआ था। कपड़ा के नीचे आर बी टोन सिरप के बोतल में तारपीन का तेल भरा हुआ था। पुलिस ने शव का पंचनामा भर कर शव को मर्चरी भेज दिया। पहचान न होने पर 72 घंटे बाद पोस्टमार्टम किया जाएगा।
एक टिप्पणी भेजें