सोमवार, 18 सितंबर 2023

दो बाइक सवार आमने-सामने भिड़त मे दो की मौत,एक जख्मी

थाना चुनार क्षेत्रान्तर्गत ग्राम बड़ागांव फायरिंग बट के पास दो मोटरसाइकिलों के बीच आमने-सामने टक्कर होने की सूचना पर पुलिस उच्चाधिकारी व थाना चुनार पुलिस बल द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर मोटरसाइकिल UP63P2314 सवार घायल रामकुमार पुत्र अमरनाथ निवासी बरगवां थाना चुनार जनपद मीरजापुर,उम्र करीब-24 वर्ष व जयप्रकाश पुत्र विजय निवासी मधुपुर जनपद सोनभद्र, उम्र करीब- वर्ष को परिजनों की मदद से उपचार हेतु हॉस्पिटल भिजवाया गया, जहां चिकित्सकों द्वारा रामकुमार उपरोक्त को मृत घोषित कर दिया गया तथा मौके पर मृत अन्य मोटरसाइकिल सवार योगेंद्र कुमार पुत्र परमेश्वर ग्राम पथरा दसौधी जनपद मीरजापुर, उम्र करीब-25 वर्ष के शव को कब्जे में लेकर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

एक टिप्पणी भेजें

Whatsapp Button works on Mobile Device only

Start typing and press Enter to search