सोमवार, 18 सितंबर 2023

कैश वैन लूट कांड में मिर्जापुर पुलिस ने चुनार में चलाया गया सर्च ऑपरेशन

मिर्जापुर। कटरा कोतवाली क्षेत्र में एक्सिस बैंक के सामने खड़ी कैश वैन से 12 सितम्बर को हुए लूट एवं हत्या के खुलासे में पुलिस महकमा कड़ियों को जोड़ने में लगा है। अपराधियों के चुनार में होने की जानकारी मिलते ही स्थानीय थाना पुलिस छावनी में तब्दील हो गया। सर्च आपरेशन की कमान एसपी नक्सल ओम प्रकाश ने संभली है। उनके साथ 3 क्षेत्राधिकारी, 4 इंस्पेक्टर, 25 उप निरीक्षक एवं 200 कांस्टेबल की मौजूदगी में सर्च ऑपरेशन चलाया जायेगा।

एसपी नक्सल ओम प्रकाश ने बताया कि नगर पालिका क्षेत्र में कुल 25 वार्ड हैं। जिन्हें 5 सेक्टर में विभक्त किया गया है। पांच-पांच सेक्टर में एक-एक सीओ मानीटरिंग करेंगे। इसके अलावा गैर जनपदों की भी पुलिस टीम में शामिल हैं। स्थानीय पुलिस के एक-एक जवानों को टीम के साथ लगाया गया है।
वारदात को अंजाम देने वाले बदमाशों का लोकेशन चुनार में मिलने से रविवार को तेज तर्रार पुलिस टीम बड़ी संख्या में चुनार थाना पहुंची। टीम में विंध्याचल मंडल के जिलों सोनभद्र, भदोही एवं मिर्जापुर जिले की पुलिस फोर्स के साथ सघन तलाशी अभियान चलाया गया।बदली कटरा स्थित एक्सिस बैंक में कैश वैन के साथ कर्मी रुपया जमा करने पहुंचे थे। इसी दौरान घात लगाए बैठे बदमाशों ने धावा बोलकर कैश बॉक्स लूट कर गार्ड को गोली मारकर फरार हो गए। जिनका लोकेशन चुनार में मिलने के बाद सर्च आपरेशन चलाया गया।

चुनार नगर के मोहल्ला सद्दूपुर मोहाना, साहब राम गोला, ऐबकपुर मोहाना, गंगेश्वर नाथ, बेलवीर, लाल दरवाजा, उस्मानपुरपुर, बहरामगंज, नागरपुर, भरपुर, मोची टोला में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। जिसमें क्षेत्राधिकारी आशीष मिश्रा व संजीव कटियार सोनभद्र, चुनार कोतवाल संजीव सिंह पुलिस अधिकारियों के साथ मॉनिटरिंग में लगे रहे।सर्च अभियान के दौरान बाइक के कवर को हटा कर चेकिंग की जा रही है। नगर में इस तरह के सर्च अभियान पहली बार देख लोग हैरान हैं। एसपी आपरेशन नक्सल ओम प्रकाश सिंह ने बताया कि जनता में जागरूकता पैदा कर दिया गया है। संदिग्ध लुटेरों का फ़ोटो जनता के बीच वायरल कर दिया गया है। जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा।

एक टिप्पणी भेजें

Whatsapp Button works on Mobile Device only

Start typing and press Enter to search