शुक्रवार, 15 सितंबर 2023

पीएम पर अभद्र टिप्पणी करने पर आयुषी शुक्ला पर केस दर्ज

चुनार। स्थानीय कोतवाली में आयुषी शुक्ला पुत्री संतोष शुक्ला निवासी ग्राम बरेवां थाना चुनार मीरजापुर द्वारा भारत के प्रधानमंत्री पर अशोभनीय टिप्पणी सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया जिस पर भाजपा कार्यकर्ता अभिलाष राय निवासी मोहल्ला उस्मानपुर थाना कोतवाली मीरजापुर ने चुनार थाने पर अभद्र टिप्पणी पोस्ट करने को लेकर तहरीर दिया की विगत दिवस नई दिल्ली मेॠ20 शिखर सम्मेलन का आयोजन किया गया था। जिसमें कई राष्ट्र के राष्ट्राअध्यक्ष एवं प्रतिनिधि भारत आए हुए थे जो की संपूर्ण विश्व में भारत के लिए गौरव का समय था । इसी दौरान उनकी फोटो को आयुषी शुक्ला ने देश के प्रधानमंत्री पर अशोभनी एवं अमार्याद्वीत टिप्पणी सोशल मीडिया साईट पर पोस्ट किया । राष्ट्र के प्रधानमंत्री के चारित्रित दोष घिनौना एवं अशोभनीय कृत्य है और टिप्पणी जोकि पूर्ण रूप से अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भारत देश की छवि धूमिल करने का प्रयास है जिससे जन भावनाएं आहत हुई है। चुनार पुलिस ने मामले को संज्ञान लेते हुए इस आयुषी शुक्ला के खिलाफ धारा 504 आईपीसी 67 आईटी एक्ट के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। चुनार कोतवाल ने कहा कि अभद्र टिप्पणी पर विधि कार्रवाई की जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

Whatsapp Button works on Mobile Device only

Start typing and press Enter to search