रविवार, 19 नवंबर 2023

व्रती महिलाओं ने घुटने भर पानी में खडी होकर दिया अघ्र्य



चुनार।चुनार क्षेत्र में महिलाओं के द्वारा लोक आस्था का चार दिवसीय महापर्व छठ पूजा के दुसरे दिन सोमवार को खरना व्रत में व्रतियों के द्वारा छठी मइया को पूड़ी खोकवा गुलगुला पकवान बनाकर भोग लगाया गया । महिलाओं  ने छठी मइया का पूजन विधि विधान से किया और छ्ठी मइया का पूजा अर्चना कर पूड़ी ढोकवा केला सेव नासपाती आदि प्रसाद के स्वरूप में अर्पित किया गया। इसके बाद ही महिलाओं ने मंगलकामना करते हैं और प्रार्थना के साथ व्रतियों ने प्रसाद ग्रहण किया खरना अनुष्ठान संपन्न होने के बाद व्रतियों का 36 घंटे का निर्जला व्रत शुरू हो गया रविवार को अस्ताचलगामी और सोमवार को उदयाचलगामी भगवान भास्कर को अर्ध्य देने के साथ ही छठ महापर्व का समापन होगा लोग आस्था व सूर्योपासना के महापर्व डाला छठ के चार दिवसीय अनुष्ठान के दुसरे दिन व्रतियों ने पूरे दिन उपवास रखकर शाम को खरना किया सूर्यास्त के बाद प्रसाद बनाकर भगवान सूर्य की पूजा के उपरांत उन्हें प्रसाद स्वरूप भोग लगाया।खरना के साथ व्रतियों का 36 घंटे का निर्जल उपवास शुरू हो गया।छठ पूजा का अनुष्ठान शनिवार से नहाय खाय के साथ ही शुरू हो चुका है।खरना मछेनजर चुनार बालू घाट स्थित गंगा तट पर जुटी व्रती महिलाओं ने किया स्नान कर पूजा पाठ किया । खरना के बाद आसपास के लोगों और रिश्तेदारों ने भी किया व्रतियों के पहुंचकर प्रसाद ग्रहण किया छठ पर्व को लेकर नगर चुनार गोलबाजार में मार्केट सरैया सिकंदरपुर, रैपुरिया  गांव ऐवकपुर मोहाना आदि , क्षेत्रों से भक्तिमय होकर महिलाएं छठी मइया के कर्णप्रिय और पारंपरिक गीत भी महिला जुत गाती है ।

एक टिप्पणी भेजें

Whatsapp Button works on Mobile Device only

Start typing and press Enter to search