बुधवार, 15 नवंबर 2023

लोकमान्य तिलक टर्मिनल सुपरफास्ट एक्सप्रेस के पहिये से निकला धुआं,ब्रेक बाइंडिंग के कारण लगी थी ट्रेन के पहिये में आग



चुनार।वाराणसी से मुंबई जा रही ट्रेन संख्या 12168 वाराणसी लोकमान्य तिलक टर्मिनल सुपरफास्ट एक्सप्रेस के पहिये से धुआं निकलने की सूचना पर चुनार रेलवे स्टेशन के पास रोका गया।19 मिनट ट्रेन खड़ी रही। धुआं निकलने का कारण ब्रेक बाइंडिंग निकला। ब्रेक को रिलीज कर ट्रेन आगे रवाना किया गया।
रेलवे ट्रैक पर गाड़ी संख्या- 12168 कैलहट स्टेशन से पास होकर चुनार की तरफ आ रही थी। सेक्शन में लाइन पर काम कर रहे इंजीनियरिंग स्टाफ ने इंजन के पीछे से पहला जनरल कोच संख्या-CR 161114/C से ब्रेक बाइंडिंग के कारण धुआं निकलता हुआ देखा। इसकी सूचना स्टेशन मास्टर चुनार को दी गई। चुनार स्टेशन मास्टर ने वॉकी-टॉकी के माध्यम से ऑन ड्यूटी ट्रेन ड्राइवर को सूचना दी, जिस पर गाड़ी को चुनार होम किलोमीटर संख्या-701 / 11 पर खड़ी कराया गया।यात्रियों ने बताया कि ट्रेन के नीचे से अचानक आवाज आ रही थी। थोड़ी देर पहले हल्का धुआं देखा गया। प्लेटफार्म से अलग ट्रेन रुकने पर यात्रियों में ट्रेन रुकने के कारण को जानने की उत्सुकता रही।सूचना पर प्रभारी निरीक्षक चुनार, SSE C&W स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे। गाड़ी के चालक ने अपने इंजन के अग्नि शमन यंत्र से धुएं को बुझाया। C&W ने कोच को आइसोलेट करके दुरुस्त किया। गाड़ी करीब 19 मिनट खड़ी रही। ऑन ड्यूटी गार्ड हरिश्चंद्र व लोको पायलट बी. डी. सिंह ट्रेन को आगे लेकर रवाना हुए।

एक टिप्पणी भेजें

Whatsapp Button works on Mobile Device only

Start typing and press Enter to search