सोमवार, 26 फ़रवरी 2024

अग्नि को साक्षी मान 212 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे

चुनार,मिर्जापुर।चुनार परेड ग्राउंड पर सोमवार को भव्य रूप से आयोजित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह में गरीब परिवार के 212 वर-वधुओं ने अग्नि को साक्षी मानकर जन्म-जन्मांतर के लिए परिणय सूत्र में बंधे। जबकि एक मुस्लिम जोड़े का काजी ने निकाह पढ़ाया गया। समारोह में बतौर मुख्य अतिथि केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल ने नव युगल जोड़ों को नव दापंत्य जीवन की शुभकामनाएं देते हुए मंगल कामना की। मुख्य अतिथि ने इस अवसर पर कहा कि मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह आर्थिक रूप से कमजोर बेसहारा व्यक्तियों के लिए वरदान साबित हो रहा है। सामुहिक विवाह में नरायनपुर, सीखड़, जमालपुर, नगर पालिका चुनार, अहरौरा के वर-वधु शामिल थे। इससे पहले वैदिक विद्वानों ने पंरपरा के अनुसार विवाह मंडप में सामूहिक विवाह कार्यक्रम द्वारचार, परिछन कर मंगलाचरण के बीच बैबाहिक कार्यक्रम संपन्न कराए। इस अवसर अपर जिलाधिकारी भू एवं राजस्व सत्य प्रकाश सिंह, उप जिलाधिकारी चुनार राजेश वर्मा और विभन्न ब्लाकों के बीडीओ रहे।

एक टिप्पणी भेजें

Whatsapp Button works on Mobile Device only

Start typing and press Enter to search