सोमवार, 26 फ़रवरी 2024

लाल मिट्टी से मूर्ति बनाने वाले आठ शिल्पकारों को प्रशिक्षण के लिए खुर्जा रवाना

चुनार,मिर्जापुर। चुनार पाटरी उद्योग केंद्र में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने लाल मिट्टी से मूर्ति बनाने वाले आठ शिल्पकारों के दल को सोमवार की शाम हरी झंडी दिखाकर बुलंदशहर के खुर्जा के लिए रवाना किया। वहां कारीगर मिट्टी बर्तन, मूर्ति एवं खिलौना कारखानों का भ्रमण कर नई तकनीक को सीखेंगे। इस मौके पर केंद्रीय राज्यमंत्री ने कहा कि नेशनल ग्लास एंड सिरेमिक इंस्टीट्यूट खुर्जा का भ्रमण कर विशेषज्ञों से नवीन तकनीक के बारे में कारीगर जानेंगे और उसके उपयोग से अधिक गुणवत्ता पूर्ण पाटरी निर्माण के गुण सीखेंगे। साथ ही निर्माण, डिजाइंनिंग, पैकेजिंग आदि के बारे में जानकारी हासिल करेंगे। इस दौरान संयुक्त निदेशक हस्त शिल्प वाराणसी अब्दुल्ला, पूर्व नपाध्यक्ष विजय कुमार वर्मा, जिला सहकारी बैंक के चेयरमैन जगदीश सिंह पटेल, शिवकुमार सिंह, मेघनाथ सिंह, डा. अनिल सिंह, सर्वेश सिंह, दिनेश सिंह पटेल, चंद्रहास गुप्ता, आलोक सिंह, श्यामधर चतुर्वेदी, नंदलाल केशरी आदि रहे।

एक टिप्पणी भेजें

Whatsapp Button works on Mobile Device only

Start typing and press Enter to search