चुनार, मिर्जापुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के चेचरीमोड़ ओवर ब्रिज पर शनिवार को दोपहर में एक्सयूवी व हाईवा के आमने-सामने की टक्कर हो गई। हादसे में एक्सयूवी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। जबकि कार चला रहे संजय यादव मौत हो गई। संजय की पत्नी धर्मशीला (45), बहू ममता (23) समेत तीन बच्चे व हाईवा चालक गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस सभी घायलों को चेचरी मोड़ सीएचसी में भर्ती कराया। जहां उनकी हालत को नाजुक देखते हुए डाक्टरों ने ट्रामा सेंटर वाराणसी रेफर कर दिया।
चुनार थाना क्षेत्र के पिपराही गांव निवासी संजय यादव अपने परिवार के साथ कार से वाराणसी दवा लेने के लिए जा रहे थे। चेचरी मोड़ पर ओवर ब्रिज का चल रहे मरम्मत कार्य के चलते ट्रैफिक वन वे कर दिया गया है। जैसे ही कार ओवर ब्रिज पर पहुंची विपरीत दिशा से आ रहा तेज गति से हाईवा से जोरदार टक्कर हो गई। जिसके चपेट में आने से कार चला रहे संजय की मौके पर ही मौत हो गई। पत्नी, बहू, पांच वर्षीय पौत्र शिवम, पौत्री अंजुनी छह और काव्या चार गंभीर रूप से घायल हो गए। उधर हादसे की जानकारी होते ही चुनार कोतवाल फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। सभी को सीएचसी ले गए। जहां से संजय के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया गया। साथ ही घायलों को तत्काल वाराणसी के बीएचयू ट्रामा सेंटर बेहतर इलाज के लिए भेजवाया गया। हादसे में गंभीर रूप से घायल हाईवा चालक रविंद्र पुत्र बैजनाथ निवासी महाराजगंज परिजनों को सूचित करते हुए ट्रामा सेंटर पुलिस ने भेजवाया।
एक टिप्पणी भेजें