चुनार,मिर्जापुर।स्थानीय थाना क्षेत्र के रेलवे फाटक के पास गुरुवार की सुबह सवा पांच बजे मार्निंग वाक पर निकले तीन दोस्तों को पीछे से ट्रक ने रौंद दिया। हादसे में दो दोस्तों की मौके पर ही मौत हो गई। तीसरे जख्मी व्यक्ति को ग्रामीणों की मदद से वाराणसी ट्रामा सेंटर पहुंचाया गया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद चालक ट्रक लेकर मौके से फरार हो गया। चुनार पुलिस ट्रक चालक को पकड़ने के लिए मार्ग व सड़क किनारे दुकानों पर लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालने में जुट गई है।
परिजन ने बताया कि तीनों लोग रोज भोर में ही मॉर्निंग वॉक पर जाते थे। आज भी साथ में निकले थे। वो तीनों घर लौट रहे थे। तभी सुबह करीब सवा 5 बजे एक ट्रक ने तीनों को एक साथ कुचल दिया। लाल बहादुर और लल्लन की मौके पर ही मौत हो गई।सुबह हादसे की खबर लगते ही क्षेत्र में कोहराम मच गया। बता दें कि मृतक लाल बहादुर कपड़े की दुकान चलाते थे। जिनको दो लड़के राजेश वर्मा व सुशील वर्मा हैं। दो लड़कियों की शादी कर चुके है।मृतक लल्लन वर्मा मूर्ति के व्यापारी थे। वहीं सुकालू यादव एनटीपीसी के रिटायर इंजीनियर थे।
मृतक सुकालू यादव के बेटे यादवेंद्र कुमार यादव ने बताया कि सुबह करीब छः बजे फोन आया कि आप के पिता जी का एक्सीडेंट हो गया है। मैं सुनते ही वहां भाग कर पहुंचा तो देखा पिता जी के साथ दो और लोग पड़े हैं।तीनों को अस्पताल पहुंचाया गया डॉक्टर में देखते ही मृत घोषित कर दिया। रोज सुबह सब मॉर्निंग वॉक पर निकलते थे। आज भी भोर में निकले थे। वापस आते समय किसी ट्रक ने कुचल दिया। पुलिस से मांग करता हूं कि ड्राइवर को गिरफ्तार कर कार्रवाई की जाए।
चुनार कोतवाल अमित कुमार मिश्रा ने बताया कि क्षेत्र के उस्मानपुर गांव निवासी 56 वर्षीय लाल बहादुर वर्मा, 55 वर्षीय लल्लन वर्मा व 65 वर्षीय सुकालू यादव तीनों मित्र थे।प्रतिदिन साथ में सुबह टहलते थे। गुरुवार की सुबह भी मार्निंग वाक पर तीनों निकले थे। पांच बजकर दस मिनट पर तीनों वापस लौट रहे थे। जैसे चुनार कोतवाली रेलवे फाटक के पास पहुंचे। तभी पीछे से आ रहे तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने तीनों दोस्तों को रौंद दिया। हादसे में लालबहादुर व सुकालू यादव की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि लल्लन वर्मा गंभीर रूप से जख्मी हो गए। घटनास्थल पर आस-पास के लोगों की भीड़ जुट गई। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शव कब्जे में लेकर घायल लल्लन वर्मा को चुनार अस्पताल भर्ती कराया। यहां से वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया।वाराणसी में डाक्टरों ने लल्लन वर्मा को भी मृत घोषित कर दिया। एक ही गांव के तीन व्यक्तियों की मौत से मातम पसर गया। घटना के बाद चालक ट्रक लेकर भाग निकला। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
एक टिप्पणी भेजें