रविवार, 26 सितंबर 2021

चुनार विधायक के अध्यक्षता में मन की बात वेवीनार के माध्यम से सुना गया प्रधानमंत्री का सम्बोधन

चुनार मीरजापुर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  ने मन की बात कार्यक्रम के अन्तर्गत नगर के उस्मानपुर मुहल्ले में चुनार विधायक अनुराग पटेल के अध्यक्षता में मन की बात वेवीनार के माध्यम से सम्बोधन को सुना गया





 प्रधानमंत्री ने कहा कि कोरोना की ताजा लहर के तूफान ने देश को झकझोर कर रख दिया है, लेकिन इसके बावजूद पहली लहर का सफलतापूर्वक मुकाबला करने के बाद देश आत्मविश्वास से भरा हुआ है।




 अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात की 76वीं कड़ी में प्रधानमंत्री ने देशवासियों से कोविड-19 की ताजा लड़ाई को जीतने के लिए विशेषज्ञों और वैज्ञानिक सलाह को प्राथमिकता देने का आग्रह किया. उन्होंने कहा, 'कोरोना की पहली लहर का सफलतापूर्वक मुकाबला करने के बाद देश हौसले से भरा हुआ था, ।




आत्मविश्वास से भरा हुआ था लेकिन इस तूफ़ान ने देश को झकझोर दिया है. उन्होंने कहा, इस समय हमें इस लड़ाई को जीतने के लिए विशेषज्ञों और वैज्ञानिकों की सलाह को प्राथमिकता देनी है।







 उन्होंने कहा कि आपदा की इस घड़ी में राज्य सरकार के प्रयासों को आगे बढ़ाने में केंद्र सरकार पूरी शक्ति से जुटी हुई है और राज्यों की सरकारें भी अपना दायित्व • निभाने की पूरी कोशिश कर रही है इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि एवं मंडल अध्यक्ष चनदहास गुप्ता बचाऊ लाल सेठ विजय बहादुर सिंह अविलाश राय महिला मंडल दल के अध्यक्ष रेनू श्रीवास्तव सहित भाजपा बूथ अध्यक्ष के सदस्य मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

Whatsapp Button works on Mobile Device only

Start typing and press Enter to search