सोमवार, 27 सितंबर 2021

प्रेम प्रसंग में छात्र संग छात्रा ने खाई जहर |

 चुनार मीरजापुर । अहरौरा थाना क्षेत्र के जनता जनार्दन इन्टरमीडिएट कालेज भुडकुडा गेट पर दो प्रेमी युगल अभिषेक कन्नौजिया पुत्र राजकुमार,उम्र 17 वर्ष निवासी रामपुर ढबही,थाना अहरौरा, एवं चुनार कोतवाली क्षेत्र के रेहीया गांव निवासी  अन्नू पुत्री घुरे हरीजन उम्र 17 वर्ष दोनों प्रेमी युगल कक्षा 12 में पढ़ रहे थे |

Random Image Ref only


सोमवार के दोपहर में इन्टरवल के छुट्टी के समय कालेज के मुख्य गेट पर जहरीली पदार्थ खाने दोनों अचेत हो गये अचेतावस्था में देख छात्रों ने स्कूल के अध्यापक को सूचना देकर अवगत कराया गया बताया जाता है कि दोनो में प्रेम प्रसंग काफी दिनों से चल रहा था जिससे दोनों में कुछ कहासुनी हो गई थी दोनों तैस में आकर आकर  जहर खा लिये अध्यापकों ने  घटना की सूचना  इमिलीया चट्टी चौकी प्रभारी सुभाष कुमार यादव दिया गया |

सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी ने मौके पर पहुंच  कर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चेचरी मोड़ चुनार इलाज के लिए भेजा गया है जहा इलाज के दौरान हालत चिंताजनक होने पर डाक्टर ने दोनों को ट्रामा सेंटर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया। घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही है

एक टिप्पणी भेजें

Whatsapp Button works on Mobile Device only

Start typing and press Enter to search