चुनार मीरजापुर । अहरौरा थाना क्षेत्र के जनता जनार्दन इन्टरमीडिएट कालेज भुडकुडा गेट पर दो प्रेमी युगल अभिषेक कन्नौजिया पुत्र राजकुमार,उम्र 17 वर्ष निवासी रामपुर ढबही,थाना अहरौरा, एवं चुनार कोतवाली क्षेत्र के रेहीया गांव निवासी अन्नू पुत्री घुरे हरीजन उम्र 17 वर्ष दोनों प्रेमी युगल कक्षा 12 में पढ़ रहे थे |
Random Image Ref only |
सोमवार के दोपहर में इन्टरवल के छुट्टी के समय कालेज के मुख्य गेट पर जहरीली पदार्थ खाने दोनों अचेत हो गये अचेतावस्था में देख छात्रों ने स्कूल के अध्यापक को सूचना देकर अवगत कराया गया बताया जाता है कि दोनो में प्रेम प्रसंग काफी दिनों से चल रहा था जिससे दोनों में कुछ कहासुनी हो गई थी दोनों तैस में आकर आकर जहर खा लिये अध्यापकों ने घटना की सूचना इमिलीया चट्टी चौकी प्रभारी सुभाष कुमार यादव दिया गया |
सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी ने मौके पर पहुंच कर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चेचरी मोड़ चुनार इलाज के लिए भेजा गया है जहा इलाज के दौरान हालत चिंताजनक होने पर डाक्टर ने दोनों को ट्रामा सेंटर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया। घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही है
एक टिप्पणी भेजें